टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (27/07/2022): रोटरी क्लब ऑफ वैशाली द्वारा आज 27 जुलाई को EDMC प्राइमरी स्कूल पॉकेट F मयूर विहार मे एक ओर जहां पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया। वहीं दूसरी ओर 200 छात्र-छात्राओं को गुड़ टच बेड टच (अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श) के बारे मे समझाया व जागरूक किया गया।
बता दें कि हैरानी और निशब्द कर देने वाली बात ये है कि आज भी हमारे आसपास बेटिययों का शोषण हो रहा है औऱ सच्चाई यही है उनका यौन शोषण हो रहा है। सरकार को इस ओर सख्त कदम उठाना चाहिए और इस तरह की जागरूकता की ओर ध्यान देना अति आवश्यक है। वरना कई बचपन सिसकियों मे ही गुजर जाएंगे। कुछ सहमी डरी बच्चियाँ आज रोते मिली जिनकी काउंसलिंग किया गया आगे का कार्य जारी है।
गिद्ध आसपास ही है। आपने कभी सोचा है धरातल के मुद्दे जो आज भी अछूते है समाज से उस ओर कोई ध्यान नहीं देता पर बच्चे डर के मारे घर पर नहीं बोलते ओर मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो रहे है।औऱ एक गंभीर अवसाद का शिकार हो रहे हैं। जिसमे उनका बचपन मे गुजर रहा है। (#गुड़ #टच #बेड #टच)के माध्यम से बच्चो को समझा जागरूक कर बड़े स्तर पर अभियान निरन्तर जारी है। ताकि बच्चो से बात कर इस तरह होने वाले कृत्यों पर लगाम लगे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब वैशाली की टीम से प्रेजिडेंट शालू महाजन,आरती, रजनी जोशी, आदि उपस्थित रहे।