टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (28/07/2022): परिवहन विभाग ने जिले में चल रही 20 स्कूल बसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इससे पूर्व में 270 बसें ब्लैक लिस्ट हुई थी।
एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने बताया कि पिछले महीनों में सघन अभियान चला कर स्कूलों के बसों की जांच की जा रही थी। इसमें कई अनफिट बसें मिली थी। उनके स्वामियों को बसें फिट कराने के लिए नोटिस जारी किया गया । लगातार चेतावनी देने के बाद भी बसों को फिट नहीं करा रहे थे। इसलिए परिवहन विभाग ने अब फिर से उनके खिलाफ अभियान तेज किया है। इसी क्रम में 20 स्कूलों की बसों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।
आगे उन्होंने कहा कि अधिकारी स्कूलों में जाकर बसों की फिटनेस की जांच करेंगे। अगर नोटिस जारी होने के बाद किसी भी स्कूल में कोई भी बस अनफिट मिली तो परिवहन विभाग स्कूल की बस ब्लैक लिस्ट करने के साथ साथ कड़ी कार्रवाई भी करेगा।