अवैध रूप से रह रहे 23 विदेशी नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (28/07/2022): पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा वीजा अवधि समाप्त होने के उपरान्त अवैध रूप से वास कर रहे विदेशी नागरिकों की अवैध गतिविधियों एवं क्रियाकलापों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके अन्तर्गत अभी तक 04 चीनी नागरिक, 01 कोरियन नागरिक एवं 18 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को (कुल 23) अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण गिरफ्तार कर जिला कारागार गौतमबुद्धनगर भेजा गया एवं 27 चीनी नागरिकों (दिनांक 27.07.2022 तक) को वीजा समाप्ति के उपरान्त अवैध रूप से स्थानीय स्तर पर निवास किये जाने के कारण पुलिस अभिरक्षा में लेकर डिटेन्शन सेन्टर नई दिल्ली उनके विरूद्ध उद्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु भेजा जा चुका है।

इसी क्रम में दिनांक 27.07.2022 को थाना बीटा 02 क्षेत्र में वीजा समाप्ति के उपरान्त अवैध रूप से वास कर रहे 05 चीनी नागरिकों को एलआईयू गौतमबुद्धनगर द्वारा स्थानीय पुलिस के सहयोग से हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर दिल्ली भेजा गया, जहाॅ से उन्हें उनके देश उद्वासित किया जायेगा।

1-NAME – WANG ZHONGHUANG (CIVIL ENGINEER)
PASSPORT NO – EE8774602

2-NAME – GUAN ZHIWU (MATERIAL ENGINEER)
PASSPORT NO – EG5760624

3-NAME- JI MENGQIANG (ACCOUNTANT)
PASSPORT NO-EJ1914686

4-NAME- JIANG SHUNYONG (CONSTRUCTION SAFETY ENGINEER)
PASSPORT NO-E86132676

5-NAME- HU YALIN (CIVIL ENGINEER)
PASSPORT NO-EJ2630679

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीजा समाप्ति के उपरान्त अधिवास कर रहे विदेशी नागरिको की गतिविधियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाते हुए विधिक कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।