टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (29/07/2022): रियल एस्टेट डेवलपर सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के बेसमेंट में कॉलम और पिलर की मरम्मत और रेट्रो फिटिंग का काम करने के लिए नोएडा की एक कंपनी रसम इंजीनियर्स को दिया गया है।
सुपरटेक एमराल्ड की आरडब्ल्यूए ने ही बेसमेंट का काम दिल्ली की कम्पनी डी एंड आर कंसल्टेंट द्वारा स्ट्रक्चर ऑडिट कराया था जिसमें 500 कॉलम की स्थिति नाजुक थी। इसमें से सुपरटेक बिल्डर 40 कॉलम की मरम्मत करवा रहा है जोकि सियान ऐपक्स से 50 मीटर की दूरी पर है दोनों टावरों को गिराने का स्टेटस क्या है इसकी रिपोर्ट 29 जुलाई की शाम को सुप्रीम कोर्ट में जमा की जाएगी
21 अगस्त सुपरटेक को दोनों टावर को गिराया जाना है इससे पहले मरम्मत का काम पूरा करना होगा दिल्ली स्थित डी एंड आर कंसल्टेंट द्वारा किए गए ऑडिट से पता चला है कि स्ट्रक्चर ड्राइंग के विपरीत जिसमें बेसमेंट का कॉलम डिजाइन एम 15 ग्रेड कंप्लीट होना चाहिए लेकिन यहां के बेसमेंट में कॉलम की ताकत कुल एम 8,एम 10, एम 12 और एम 13 के आसपास की है
डीएंडआर कंसलटेंट के अधिकारियों ने बताया कि एमराल्ड कोर्ट के 500 बेसमेंट कॉलम में से 50 फ़ीसदी खामियां पाई गई हैं बेसमेंट में करीब 2200 कॉलम है जिनमें से 500 अप्रैल और मई में विजुअल इंस्पेक्शन के लिए चुना गया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है की सामग्री की गुणवत्ता प्रारंभिक रूप से डिजाइन मानकों से काफी कम थी और पिलर और बीम की सतह पर जंग और दरार साफ देखी जा सकती है। रिपोर्ट के आधार पर सुपरटेक ने टावरो के किनारे से क्रिटिकल जोन के 50 मीटर के दायरे में आने वाले खंबो की मरम्मत करने का भी फैसला किया है।