वैश्य मित्र मण्डल सेक्टर-46 द्वारा मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण एवं संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. महेश शर्मा रहे। सरस्वति वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत हुई एवं नन्हें बच्चों एवं कलाकारो से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसे देखकर दृश्क मंत्रमुक्त हो गये। इस अवसर पर केंद्रीय सांकृतिक एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष टीसी गौर और उनकी टीम को मुबारकबाद दी। सेक्टर की समस्यों के निवारण हेतु जनता एवं संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि नोएडा के विकास के लिए वो निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करने का गौरव मुझे नोएडा वासियों ने दिया है। गौतम बुद्ध नगर में बिजली संयंत्र लगने जा रहा है जिसकी 60प्रतिशत बिजली नोएडा वासियों को मिलेगी जो पिछली सरकारों में नहीं लग पाया था। शहर को शिक्षा के लिए 2 नई यूनिवर्सिटी मिलने जा रही है और भी कई परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है।
अब केंद्र और प्रदेश दोनों में भाजपा की सरकार है इसलिए अन्य सभी कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे।नरेश कुच्छल ने कहा कि डा. महेश शर्मा ने हमेशा हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है। ऐसे जनप्रतिनिधि से ही देश का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने कहा कि 2019 में जनता पुनः लोकसभा में भेजने का कार्य करेगी। आरडब्लूए अध्यक्ष टीसी गौर ने कहा कि वह सभी सेक्टर वासियों का धन्यवाद अदा करते हैं जिन्होंने हमारी टीम को काम करने का मौका दिया और में आश्वस्त करना चाहता हूं कि डॉ महेश शर्मा जैसे जन प्रतिनिधि के नेतृत्व में हम उम्मीद से बढ़कर कार्य करेंगे। इस अवसर पर वीके सहगल, एसपी सिंह घई, बीएल बजाज, बीएल ग्रोवर, राजीव कुमार, सुखदेव शर्मा आरडब्लूए अध्यक्ष रजत विहार, शिवकुमार जैन, राजीव अग्रवाल, अनुज मंगल,सुरेश शर्मा, राजीव0 कुमार,मूलचंद गुप्ता, श्रेयांस जैन, राजवीर बंसल, चन्द्रमोहन गुप्ता, मुकेश गर्ग, टीएन गोविल, गिरराज अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, मनोज अग्रवाल, महेश अग्रवाल, आर0 पी अग्रवाल, महेश गर्ग,सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।