टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (30/07/2022): वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर खड़ी विकराल समस्या पर्यावरण संरक्षण की गम्भीरता को समझते हुए समाजसेवी दिनेश पांडेय ने महसूस किया कि पर्यावरण को संरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। नोएडा में इग्नू से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिनेश ने कम्प्यूटर, लैपटॉप मरम्मत का कार्य शुरू किया था। किंतु पिता द्वारा दिये गए सामाजिक संस्कार व माता द्वारा प्रदत्त दृढ़ इच्छाशक्ति ने इनका रुझान समाज सेवा की ओर कर दिया। इसकी शुरुआत इन्होंने 2017 में खोड़ा कालोनी की गली की सफाई के साथ शुरू की। खोड़ा कालोनी की सड़कों की सफाई के अभियान की सफलता ने दिनेश पांडेय के एकल प्रयास को संगठन के रूप में परिवर्तित कर दिया। यहां पर यह गुरु रविन्द्र टैगोर का गीत “’एकला चलो रे’ से इस खूबसूरत कारवें का निर्माण हुआ जिसका नाम है “हमारा कर्तव्य”। यथा नाम तथा गुण को चरितार्थ करते हुए इस संगठन ने दिनेश पांडेय की अगुवाई में लोगो को जागरूक कर उनके कर्तव्यों का बोध करवाया।
2017 के अंतिम महीने में जलवायु परिवर्तन विषयक जागरूकता हेतु इन्होंने 20 लीटर की पानी की बोतल के साथ एक कृतिम ऑक्सीजन सिलेंडर बनाया, उस बोतल के अंदर पौधे लगाकर ऑक्सीजन मास्क का आउटलेट बनाया। आउटलेट बनाकर वह एक जागरूकता यात्रा पर निकल गए। उन्होंने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हरिद्वार, रुढ़की, ऋषिकेश, नैनीताल कई अन्य क्षेत्रों का दौरा कर लोगो को जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूक किया।हमारा कर्तव्य ने मार्च 2018 में 13 बच्चों के साथ सेक्टर 62 में एक मुफ्त शिक्षा केन्द्र की शुरुआत कर शिक्षा क्षेत्र प्रेरणादायी पहल की। इस पहल के परिणाम स्वरूप आज लगभग 100 बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। हमारा कर्तव्य के तीन मुफ्त शिक्षा केन्द्र सेक्टर 62 नोएडा, गाजीपुर, पाई 1 जीआर में संचालित किए जा रहे हैं। समाज के लिए की गई अनुकरणीय सेवा के लिए समाजसेवी दिनेश पांडेय को राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से विभूषित किया गया है जिसकी गवाह देश की प्रतिष्ठित समाचार सेवाएं हैं। इनके ऑक्सीजन सिलेंडर द्वारा जागरूकता अभियान को आज तक की एक इकाई अच्छी खबर गुड़ न्यूज टाइम में प्रसिद्ध समाजसेवी, अभिनेता सोनू सूद द्वारा भी सराहा गया।
पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता व सर्वशिक्षा सुगमता के लिए सराहनीय योगदान देने वाले हमारा कर्तव्य संगठन के संस्थापक दिनेश पांडेय को नवरत्न फाउंडेशन्स की तरफ से नवरत्न आकाश सक्सेना मेमोरियल यंग एचीवर एवार्ड 2022 के साथ नकद राशि 11,000/- रूपये एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित करते हुए हमें गर्व की अनुभूति हो रही है