टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (06/08/2022): दिनांक 06.08.2022 थाना बिसरख पुलिस द्वारा अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र धर्मापाल नि0 गली नं0-2 छिजारसी कालोनी थाना सेक्टर 63 गौतमबुद्धनगर वर्तमान पता गली नं0-3 जस्सी गढी गौरव मार्किट के पास थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद को लूट की कैब (स्विफ्ट डिजायर) व 01 तमन्चे व 02 फर्जी नंबर प्लेट के साथ 6 प्रतिशत प्लाट के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 439/2022 धारा 394/411/482/34 भादवि व मु0अ0सं0-481/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.07.2022 को तीन व्यक्तियों द्वारा एक कार नंबर डीएल 1 जेडसी 8211 को सुनियोजित तरीके से लूटने के उद्देश्य से जोहरीपुर मेट्रो स्टेशन थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद से एक मूर्ति के लिए बुक किया था तीनों व्यक्ति इस कार में सवार होकर आए और गाड़ी ड्राइवर गोरेलाल पुत्र गया प्रसाद निवासी रूपार्टी थाना अंबा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के साथ मारपीट कर गाड़ी को विजय नाथन स्कूल के पास से लूट कर ले गए और ड्राइवर को वही फेंक गए उपरोक्त के संबंध में थाना बिसरख पर मुकदमा अपराध संख्या 439 /22 धारा 394 आईपीसी गाड़ी मालिक सोनू पुत्र मनीराम द्वारा पंजीकृत कराया गया थाना स्तर से उपरोक्त के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया।
अभियुक्त द्वारा गाड़ी को बुक करने में जिस नंबर 7042699316 का प्रयोग किया गया वह नंबर फर्जी नाम पते पर लिया गया था थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा काफी मेहनत के बाद सूचना पर 6 प्रतिशत प्लॉट एरिया से मय लूटी गई गाड़ी एवं अवैध तमंचा और कारतूस के एक अभियुक्त रमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण लूटी गई गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट डालकर चला रहे थे गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य 2 साथी जो फरार हैं उनका नाम 1 कासिम पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी गली नंबर 10 मकान नंबर 238 बुध विहार सेक्टर 63 नोएडा थाना सेक्टर 63 गौतम बुध नगर एवं राजा है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
अभियुक्त का विवरणः
रमेश कुमार पुत्र धर्मापाल नि0 गली नं0-2 छिजारसी कालोनी थाना सै0 63 गौतमबुद्धनगर हाल पता गली नं0-3 जस्सी गढी गौरव मार्किट के पास थाना लोनी बॉर्डर जिला गाजियाबाद
फरार अभियुक्त का विवरणः
1. कासिम पुत्र मौ0 ताहिर नि0 गली नं0-10 म0नं0-238 बुद्ध विहार सै0 63 थाना सै0 63 गौतमबुद्धनगर
2. राजा पुत्र नामालूम
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
–
1. मु0अ0सं0 439/2022 धारा 394/411/482/34 भादवि थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0सं0 481/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिसरख जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1. एक कैब स्विफट डिजायर नं0- डी एल 1 जेड सी 8211
2. 01 अवैध तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस
3. 02 फर्जा नंबर प्लेट
4. 01 मोबाइल फोन (घटना मे प्रयुक्त)