टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23/08/2022): ट्विन टावर को गिरने में बस कुछ दिन बाकी है, 25 अगस्त को धमाके की रिहर्सल होनी है। 25 अगस्त और 28 अगस्त दोनों दिन नोएडा एक्सप्रेसवे लगभग 6 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस बाबत जायजा लेने नोएडा के ट्राफिक डीसीपी गणेश साहा सुपरटेक ट्विन टावर पहुंचे। ट्रैफिक डीसीपी गणेश साहा के साथ ट्रैफिक पुलिस के उच्च अधिकारियों ने भी सुपरटेक ट्विन टावर और आसपास की स्थिति का जायजा लिया।
आगामी 25 अगस्त को धमाके का रिहर्सल होना है, उसके बाद 28 अगस्त को अंतिम ब्लास्ट कर सुपरटेक को गिराया जाएगा। इन दिनों नोएडा, ग्रेटर नोएडा वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। आने वाली 25 अगस्त और 28 अगस्त को 6 घंटे के लिए नोएडा एक्सप्रेवे बंद होने वाला है, इसके अलावा वाले 28 अगस्त को नोएडा के करीब 15 किलोमीटर के दायरे में वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद रहेगा।