टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23/08/2022): नोएडा में अवैध रूप से रह रहे चीन के 15 नागरिकों को नोएडा पुलिस ने हिरासत में लेकर दिल्ली में स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया है, हिरासत में लिए गए 15 लोगों में से एक महिला भी है। डिटेंशन सेंटर से सभी को अब चीन भेजने की तैयारी की जा रही है।
जिले की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को सूचना मिली थी, कि गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न इलाकों में चीन के ऐसे नागरिक हैं जिनका वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है। पुलिस और एलआईयू ने सोमवार को अभियान चलाकर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र से नोएडा के सेक्टर 113 कोतवाली क्षेत्र से ,नोएडा के सेक्टर 49 कोतवाली क्षेत्र नोएडा के सेक्टर 142 से लोगो को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए सभी चीनी नागरिकों की वीजा अवधि 1 वर्ष पहले ही समाप्त हो चुकी है, वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी सभी लोग नोएडा की अलग अलग कंपनी में काम कर रहे थे।