सीडीएम मशीन से छेड़छाड़ कर बैक को आर्थिक क्षति पहुँचाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27/08/2022): दिनांक 25.08.2022 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा सीडीएम मशीन से छेड़छाड़ कर बैक को आर्थिक क्षति पहुँचाने वाले दो अभियुक्त 1.शीलू यादव उर्फ रामनरेश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी बंगाली कॉलोनी, हरजिन्द्र नगर, कानपुर 2.सागर उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी वर्ल्ड बैंक कॉलोनी, बर्रागाव, कानपुर को एसबीआई एटीएम/सीडीएम मशीन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 17 एटीएम डेबिट कार्ड विभिन्न बैक के, 2 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 कार आई-10 ग्रैंड बरामद की गयी है।

विवरणः

दिनांक 23/07/2022 को श्रीमती डौली लोटन, ब्रान्च मैनेजर, भारतीय स्टेट बैंक दनकौर गौतमबुद्धनगर द्वारा सूचना अंकित करायी कि कुछ अज्ञात लोग ब्रान्च के एटीएम रूम में लगी सीडीएम मशीन से छेडछाड़ कर बैक को लाखो रूपये का नुकसान पहुँचा रहे है जिसके सम्बन्ध में थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 260/22 धारा 420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्तों द्वारा सीडीएम मशीन के स्लाट को पैसा लेने के बाद हाथ से बन्द होने से रोका जाता है जिस कारण सीडीएम मषीन उस ट्रान्जेक्शन के लिये एक एरर मैसेज ट्रान्जेक्शन फेलियर रेस्पान्स देती है और साथ साथ ट्रान्जेक्शन एरर स्लिप भी देती है।

उसके बाद उक्त लोगो द्वारा कस्टमर केयर पर एरर स्लीप का हवाला देते हुये कम्पलेन्ट दर्ज कराकर निकाला हुआ पैसा दोबारा रिफन्ड कराने के लिये आवेदन किया जाता है जो कि कुछ दिन पश्चात इनके बैक एकाउन्ट में दे दिया जाता है।

पंजीकृत अभियोग/आपराधिक इतिहास का विवरणः

अभियुक्त शीलू यादव

1.मु0अ0सं0 260/22 धारा 420/468/471/482 भादवि थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 1272/21 धारा 504/506/307 भादवि थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त सागर

1..मु0अ0सं0 260/22 धारा 420/468/471/482 भादवि थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर