टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (29/087/2022): थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस व एसआईटी टीम के सयुक्त प्रयास से दिनांक 27.08.2022 को सैक्टर-03 डी 43 उद्योगपुरम परतापुर मेरठ सेे दुबई ड्राई फ्रूडस के नाम पर धोखाधडी करने वाले दो वांछित अभियुक्त 1.संदीप संघल पुत्र गोपाल संघल निवासी सी-1 सैक्टर-3 शुशान्त सीटी थाना परतापुर मेरठ हाल पता सैक्टर-3डी, 43, उद्योगपुरम इंस्टस्ट्रीयल एरिया परतापुर मेरठ 2.अमन संघल पुत्र सन्दीप संघल सी-1 सैक्टर-3 शुशान्त सीटी थाना परतापुर मेरठ हाल पता सैक्टर-3डी, 43, उद्योगपुरम इंस्टस्ट्रीयल एरिया परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया।
विवरणः-
अभियुक्त सन्दीप संघल व अमन संघल ने बताया कि मोहित गोयल व उसकी पत्नी धारना गर्ग के साथ फ्लैट नं0 1001ए एफडब्लू-10, एम-3एम गोल्फ स्टेट सैक्टर-65, गुरूग्राम हरियाणा में मेरी मुलाकात हुई थी, मोहित गोयल व धारना गर्ग ने मुकदमा उपरोक्त के वादी देवेन्द्र बंसल पुत्र हनुमान दास बंसल निवासी एफडब्लू-09/सी6, एम-03एम गोल्फ स्टेट सैक्टर-65 गुरूग्राम हरियाणा व उनकी पत्नी रिम्पी बंसल को बताया कि मोहित गोयल आदि का ड्राई फ्रूटस का मसालो का बहुत बडा कारोबार है।
जिससे इने सालाना करोडो रूपये आमदनी होती है, मोहित गोयल व धारना गर्ग द्वारा वादी मुकदमा को पैसा ठगने की नियत से वादी को व्यापार में पैसा निवेश करन हेतु बेईमानी से उत्पेरित किया गया मोहित कुमार व उसकी पत्नी धारना गर्ग द्वारा वादी को विश्वास दिलवाया गया कि यदि वादी इनके व्यापार में पैंसा निवेश करते है तो निवेश की गई धनराशि पर वादी को कम से कम 5 प्रतिशत प्रति माह की दर से लाभ प्राप्त होगा। यह लोग मिलकर एक नई कम्पनी मैसर्स सेठजी ड्राईफ्रूट्स प्रा0लि0 का गठन कर मेरठ में ड्राईफ्रूट्स पैकेजिंग प्लॉट लगाने जा रहे है जिसमें अमन संघल व धारना गर्ग शेयर होल्डर व निदेशक है।
उक्त लोगों की बातों में आकर वादी व उसकी पत्नी मोहित कुमार गोयल के व्यापार में पैंसा निवेश करने को तैयार हो गये व वादी की पत्नी रिम्पी बंसल द्वारा अंकन 1 करोड़ 10 लाख रुपये मोहित कुमार गोयल के बैंक खाते में हस्तान्तरित कर दिये गये एवं अमन संघल द्वारा फर्म का पैसा कम्पनी में न करने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर किया गया एवं फर्जी ईवेबिल जारी करके धोखाधडी की गयी है।