टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (29–08–2022): नोएडा के सेक्टर 93 में लंबे समय से चर्चाओं में चल रहे सुपरटेक ट्विन टावर को अब ध्वस्त हो चुका है कल 2:30 बजे सुपरटेक ट्विन टावर को ध्वस्त कर दिया गया है इसी के चलते सुपरटेक ट्विन टावर के धमाके से जो आवाज पैदा हुई थी वह 101 डेसीबल तक दर्ज की गई है। जबकि सुपरटेक ट्विन टावर के धमाके से पहले यह 65 डेसीबल था! हालांकि यह आवाज ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई 10 मिनट बाद यह दोबारा 65 डेसीबल रिकॉर्ड की गई है।
जबक मानकों की बात करे तो रात का मानक 45 और दिन का 55 रहा है। एडिफिस के साथ इसकी निगरानी उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड ने की है छह अलग-अलग स्थानों पर बोर्ड ने रिकॉर्ड भी किया है इसमें सबसे ज्यादा गेझा गांव में 101 डेसीबल तक ध्वनि रही है।
प्रदूषण कंट्रोल रूम के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते बताया कि एडिफिसि ने पहले ही सुनिश्चित कर लिया था कि धमाका बहुत अधिक आवाज वाला नहीं होगा जिस तरह भारी मात्रा में विस्फोटक लगाया गया था उसे लोग उम्मीद कर रहे थे कि धमाका काफी तेज होगा लेकिन यह 101 डेसीबल तक ही गया हालांकि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी!