टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (21/09/2022): मंगलवार, 20 सितंबर को ए0एच0टी0यू0 टीम ने गौतमबुद्धनगर में कार्यरत विभिन्न एनजीओ से वार्ता के दौरान जानकारी मिली कि बच्चे चोरी होने की झूठी अफवाह फैल रही है। तथा इसके कारण एनजीओ के द्वारा कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से चलाये जा रहे स्कूलो में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है।
इस सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में बच्चों के चोरी होने की झूठी अफवाह को रोकने के लिए 20 सितंबर को ए0एच0टी0यू0 टीम ने झुग्गी-झोपडी सेक्टर-135 में चल रहे स्कूल में बच्चों को जागरूक किया गया एवं बताया गया कि गौतमबुद्धनगर में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। और न ही कोई भी बच्चा चोरी हुआ है। ये सब अफवाह है और आप इन अफवाहों पर ध्यान न दें और झूठी अफवाह फैलाने वाले के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दे।
सभी बच्चों के साथ थाना ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयां भी साझा की गई।।