टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20/10/2022): नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ चुका है, कि शहर में रहने वाले लोग खौफ में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। और आए दिन आवारा कुत्ते किसी ना किसी को काट कर अपना शिकार बनाकर गंभीर रूप से घायल कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। नोएडा में कई सोसायटियों के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर सोसायटी को डॉग फ्री ( कुत्ता मुक्त ) करने की लगातार मांग की जा रही है।
वहीं नोएडा प्राधिकरण ने शहर में कुत्ते का आतंक को मद्देनजर रखते हुए एक नई डाॅग पालिसी निकाली है जो कि शहर में आज सार्वजनिक हो सकती है।
नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि सीईओ रितु महेश्वरी के निर्देश पर आज गुरूवार, 20 अक्टूबर को शहर डॉग पालिसी लागू हो सकती है। जिससे शहर में कुत्तों की संख्या का पता लगाया जा सकेगा और डॉग फीडर्स तैयार होगी। इस डॉग पालिसी पर प्रक्रिया पूरी करने को लेकर जल्द ही सर्वे किया जाएगा। जिसमें कुत्तों की गणना आसानी से होगी। साथ ही पालतू जानवरों के मालिको को लाइसेंस लेना होगा। सभी कुत्तों का टीकाकरण होगा।