टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13/11/2022):
रविवार, 13 नवंबर को थाना बिसरख पुलिस द्वारा यमुना प्राधिकरण की फर्जी साइट बनाकर नागरिकों के साथ करोडों की ठगी करने वाला 01 शातिर आरोपी मधुर सहगल को थाना क्षेत्र के टावर-01 में बने द्वितीय तल पर बनी दुकान 209/210 से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा WWW.YERDAWASIYAYOJNA.COM नाम से यमुना प्राधिकरण की फर्जी साईट बनायी गयी थी। जिसपर यमुना प्राधिकरण की साईट से मिलते-जुलते कागजात अपलोड किये गये थे, जिसमें जनता के भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के भागीरथ सोसाइटी में सस्ते दामों में प्लाट देने की स्कीम चलायी गयी, जिसमें साईट पर प्लाट बुक करने हेतु 21,000/-, 31,000/-, 15,000/- रुपयों के माध्यम से लकी ड्रा डलवाया गया था। जनता के लोगों द्वारा इस स्कीम के लालच में आकर प्लाटों की बुकिंग की गयी। सारा पैसा राजोर पे प्लेटफार्म के माध्यम एकाउन्ट में एक बार में आ जाता था। इस तरह इसके द्वारा करीब एक करोड़ की धोखाधड़ी की गई है।
आगे पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 420/467/468/471 के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।