यातायात के नियमों के विषय में जागरूक करने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (16/11/2022): सडक दुर्घटनाओ की तादाद में कमी एवं रोकथाम को लेकर प्रशासन द्वारा नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है।

इस क्रम में मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा मंगलवार को कमिश्नरेट के विभिन्न स्कूल, कॉलेज छात्र, छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा परीचौक व कुलेशरा तिराहे पर ऑटो चालको को यातायात नियमो की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा सुत्याना तिराहे पर एलईडी वैन पर सॉर्ट वीडियो दिखाकर आमजन को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा कमिश्नरेट के विभिन्न संस्थानों में यातायात नियमो का प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट का वितरण किया गया।

बिना हेलमेट – 293
बिना सीट बेल्ट – 65
विपरीत दिशा – 105
तीन सवारी – 22
मोबाइल फोन का प्रयोग – 06
बिना डीएल – 54
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 14
ध्वनि प्रदूषण – 04
वायु प्रदूषण – 08
रेड लाइट का उल्लंघन – 22
नो पार्किग – 175
अन्य – 32
कुल ई-चालान – 800

उपरोक्त के अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 09 वाहनों को सीज किया गया।।