टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (22 नवंबर 2022): उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण द्वारा बिल्डरों से बकाया राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस क्रम में सोमवार को 15 नामी बिल्डरों के नाम नोटिस जारी की गई। अन्य बिल्डरों पर बकाया राशि वसूलने की भी तैयारी की जा रही है, जल्द ही सभी को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस जारी होने के बाद बिल्डरों में खलबली मची हुई है, बिल्डरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है।
आपको बता दें कि सभी बकाएदार बिल्डरों से पैसे वसूल करने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को 15 बिल्डरों को नोटिस जारी किया गया, बकाए राशि जमा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।
ज्ञात हो कि 7 नवंबर को उच्चतम न्यायालय द्वारा अपने फैसले को निष्प्रभावी करते हुए नोएडा प्राधिकरण की ब्याज दर के हिसाब से राशि भुगतान का आदेश दिया था।
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण का 75 ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी परियोजना पर 16 हजार करोड़ रुपए बकाया है।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करने के बाद बिल्डरों में खलबली मची हुई है। बिल्डरों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा है।।