चेतना वेलफ़ेयर सोसाईटी सामाजिक संस्था ने लगाया गरीब लोगों का फ्री हेल्थ-चैकअप कैम्प

हनुमान जयंती पर लोगों ने अपनी श्रद्धानुसार जगह-जगह भंडारे कर भूंखे पेट लोगों को खाना खिलाया। वही दूसरी तरफ नोएडा के सेक्टर 10 में एक भंडारे के अजोजन के साथ-साथ जन चेतना वेलफ़ेयर सोसाईटी नाम की निजी सामाजिक संस्था ने गरीब लोगों का फ्री हेल्थ-चैकअप कैम्प लगाया, जिसमें डॉक्टरों ने लोगों का फ्री में हेल्थ चेकअप किया। वही जन चेतना वेलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष की मानें मोहन तो उनकी संस्था गरीब बच्चों को स्कूल की बुक्स और कपड़े भी वितरण करवाती है। साथ ही इनकी उनकी संस्था द्वारा हर साल भंडारे के साथ-साथ फ्री हेल्थ-चैकअप का आयोजन भी करती है। संस्था द्वारा सामान्य लोगों को ब्लड चैकअप पर 50 प्रतिशत छूट देती हैं साथ ही मात्र 20 रुपये में दो दिन की दबा फ्री दी जाती है।वही गरीब परिवार के लोगों का फ्री में चैकअप कर इलाज भी फ्री में करवाया जाता है। ये संस्था डेढ़ साल पुरानी है और अभी ये उत्तर प्रदेश में के कुछ हिस्सों में अपनी सेवा दे रही है।