टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (08/12/2022): दिनांक 07.12.22 को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा निजामुद्दीन उर्फ निजाम उर्फ मुनीम की अन्तर्गत 14(1) गैगस्टर में कुर्क सम्पत्ति में जब्त कम्पनी से इलेक्ट्रानिक्स स्क्रैप चोरी करने वाले अभियुक्तों 1. आरिफ पुत्र उमरद्दीन निवासी गली नं0- 5 जमुनानगर हापुड रोड मेरठ 2. योगेश शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा नि0 बझेडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड 3. रफाकत पुत्र मौहम्मद उमर नि0 बझेडा कलां थाना धौलाना जनपद हापुड 4. नजाकत पुत्र बाबू नि0 शेखो का कुआ गांव मुंडाली थाना मुंडाली जनपद मेरठ 5. सालिम पुत्र नासिर अली नि0 मौहल्ला जीतपुर कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 6. शहजाद पुत्र हबीब निवासी जीतपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 7. सलीम पुत्र जमालुद्दीन नि0 गली नं0- 13 लक्खीपुरा अहमदनगर थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ 8. इरशाद पुत्र फरमान नि0 गली नं0- 2 काँच वाला पुल इस्लामाबाद लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ 9. अजरूद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन नि0 गली नं0- 1 काँच वाला पुल इस्लामाबाद लक्खीपुरा थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ 10. आसिफ अहमद पुत्र वकील अहमद नि0 जैदी फार्म मंजूरनगर थाना नौचंदी जनपद मेरठ 11. कमरूल पुत्र बच्चन अली नि0 करीमनगर, हापुड रोड जनपद मेरठ 12. मेहराजूद्दीन पुत्र रसीद नि0 नई बस्ती हाजरा मस्जिद के पास प्रीत विहार कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 13. आदिल पुत्र ताहिर नि0 ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 14. नदीम पुत्र युसूफ नि0 ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को बिग बास्केट कम्पनी स्थित हबीबपुर से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से न्यायालय के आदेशानुसार गैग सरगना सुन्दर भाटी सम्बन्धित मु0अ0सं0 336/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कासना गौतमबुद्धनगर में धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के अधीन कुर्क सम्पत्ति इलेक्ट्रानिक स्क्रेप से भरे हुये 04 केन्टर ( ट्रक ) 1. यूपी 15 एफटी 3822 जिसमें 25 कुन्टल 15 किलो इलेक्ट्रीकल स्क्रैप भरा है 2.यूपी 15 एफटी 4138 जिसमें 23 कुन्टल 75 किलो इलैक्ट्रीकल स्क्रैप भरा है। 3. यूपी 15 एफटी 1617 जिसमें 11 कुन्टल 35 किलो इलैक्ट्रीकल स्क्रैप भरा है 4. यूपी 15 ईटी 8815 जिसमें 23 कुन्टल 30 किलो इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रेप भरा है व एक टूटा हुआ ताला बरामद।