टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (12/12/2022): थाना फेस 1 पुलिस द्वारा दिनांक 12.12.2022 को एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से 02 अभियुक्त1. आकाश कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी चिलोसाकोठी थाना बेबर जिला मैनपुरी हाल पता ग्राम चोटपुर थाना सै0 63 नोएडा गौतमबुद्धनगर सम्बन्धित धारा 420,467,468,379,411 भादवि व 3/25 ए. एक्ट 2. धीरज पुत्र सचिदानन्द वर्मा निवासी ए 12 म0नं0 2 ग्राउंड फ्लोर दिलसाद गार्डन दिल्ली, हाल पता चेतराम अस्पताल के पास चोटपुर मूल पता ग्राम पुरहरा जिला औरंगाबाद, बिहार को 15 डेबिट/एटीएम कार्ड विभिन्न बैंको के व 25,000/- रूपये नकद व 02 कार आई -20 व 02 पेंचकश व एक पिलास व 05 फैवीक्वीक व 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी भोले भाले लोगो का एटीएम बदलकर धोखाधड़ी कर उक्त एटीएम से पैसे निकाल लेते है। जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 612/22 धारा 420 भादवि पूर्व से पंजीकृत है। बरामदगी व साक्ष्यो के आधार पर अभियोग में धारा 467/468/379/411 भादवि की वृद्धि की गयी।
अपराध करने का तरीका-
आरोपी द्वारा एटीएम मशीन मे एटीएम लगाने वाली जगह पर फेवीक्वीक लगाकर एटीएम धारक द्वारा पैसे निकालते समय जब धारक एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालते है तो कार्ड मशीन में ही चिपक्कर फंसा रह जाता है तथा अभियुक्त एटीएम बूथ में दो फर्जी कस्टम केयर का मो0न0 लिख देते है जिस पर धारक द्वारा कॉल करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त दो घण्टे बाद आने के लिये बोलते है। जब पैसे निकालने वाला व्यक्ति चला जाता है तो अभियुक्त उस व्यक्ति के एटीएम कार्ड को निकालकर अलग अलग जगह से पैसे निकाल लेते है।