टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14/12/2022): मंगलवार,13 दिसंबर को कोतवाली सेक्टर-63 नोएडा पुलिस एवं साइबर क्राइम सेल के द्वारा एक चाइनीज लोन ऐप का पर्दाफाश किया गया।
बता दें कि यह चाइनीज एप भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगने का काम करती थी। यह एप पहले भोले भाले लोगों को लोन देती है, और फिर उस व्यक्ति के नाम के नीचे अश्लील शब्दों को एडिट कर उसे रिश्तेदारों एवं संबंधियों को भेजने का धमकी देकर 10 से 20 गुना रुपए की वसूल करती है। इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नोएडा डीसीपी से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 के सफल नेतृत्व में नोएडा पुलिस व साईबर क्राईम सेल नोएडा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार 13 दिसंबर को साइबर ठगी करने वाले 12 आरोपी पुनीत तुली, अफजल, जितेन्द्र, नीरज, शिवम, अजीम, आकाश, सुमित, सिद्दार्थ ओझा, रजनीश, भारत को 36 डेस्कटॉप कंप्यूटर, 15 लैपटाप, 8 स्मार्ट फोन व 1 लाख 50 हजार रुपये नगद, 32 पोर्ट के 2 डालर सिस्टम, 135 सिम कार्ड, 10 हैडफोन सहित गिरफ्तार किया गया।
आगे डीसीपी ने बताया कि इस मामले के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 63 में धारा 420/34/120बी भादवि व 67/67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों द्वारा E2 सेक्टर 63 थाना सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में एक ऑफिस खोलकर चाईनीज लोन एप के माध्यम से लोन लिये गये व्यक्तियो के फोन में सेव मोबाईल नम्बर / फोटो हैक करके फोटो को अश्लील शब्दो से एडिट कर लेते थे उसके बाद कम्प्यूटर पर लिंक किये गये वाट्सएप से डालर के माध्यम से वाट्सएप काल करके लोन की किस्त का बताकर धीरे धीरे 1.5 गुना रूपया वसूल लेते थे, उसके बाद एडिट फोटो को पीड़ित को भेजकर डरा धमकाकर 10 गुना तक पैसा वसूल लेते थे। उसके बाद उसी एडिट फोटो को उसके परिवार जन व रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके 20 गुना तक पैसा वसूलते थे।
आगे बताया कि जो लोग पैसा नही देते थे उनके एडिट अश्लील फोटो को उनके परिवारजन व रिश्तेदारों को भेज देते थे इस तरीके से सभी आरोपी एक साथ मिलकर पीड़ित व्यक्तियो के साथ धोखाधड़ी करके मोबाईल एवं लैपटाप का दुरुपयोग कर अश्लिल फोटो एडिट कर अपराध करते थे।
सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।।