टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07/02/2023): नोएडा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। आज मंगलवार, 7 फरवरी को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड करने वाले 16 आरोपी तरूण लखेडा, राहुल, अभिषेक प्रजापति, आकाश साहू, हिमांशु, अनुराग वर्मा, विवेक, दीपक कुमार, विशाल शर्मा, रावत, दिव्य प्रकाश, हर्षित चौरसिया, अक्षय तिवारी, नीरज गुप्ता, आकाश जोगी और दीपक को थाना क्षेत्र के डी-309 सैक्टर 108 से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 12 लैपटॉप, 73 स्मार्ट फोन, 06 पासबुक, 19 चैक बुक, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, 01 बुकी ब्रीफकेस सूटकेस, 07 लैपटॉप चार्जर, 10 मोबाइल चार्जर, 03 बोर्ड एक्सटेंशन बिजली, 02 नेटवर्क राउटर, 06 पासपोर्ट, 05 कैलकुलेटर, 17 सिक्के यूएई करेन्सी, 60 परिचय पत्र आधार कार्ड/पेनकार्ड, 02 चार पहिया गाडी (हुंडई करेटा व महेन्द्रा थार) व 02 स्कूटी (होण्डा एक्टिवा व हीरो प्लेजर) बरामद की गई है।
अपराध करने का तरीका:
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की MAHADEV BOOK के ऑनर सौरभ चन्द्राकर से आरोपी सचिन सोनी डील कराता है, फिर MAHADEV BOOK के ऑनर द्वारा आरोपियों को फर्जी बैंक अकाउंट्स व फर्जी सिम कार्ड्स व मोबाइल फोन व लैपटॉप उपलब्ध कराये जाते है। आरोपियों द्वारा सेक्टर-108 में मकान नम्बर डी-309 मकान मालिक से WEB DESIGNING के कार्य हेतु 68,000 रु0 में किराये प्रतिमाह पर लिया गया जो एक तीन मंजिला मकान है। आरोपियों द्वारा ग्राउण्ड फ्लोर पर वाहन खड़ा किया जाता है, फर्स्ट फ्लोर खाली, द्वितीय तल पर इनके द्वारा खाने व रहने की व्यवस्था की गयी है तथा तीसरे फ्लोर पर आरोपियों द्वारा अपना सारा सैटअप तैयार किया गया।
आरोपियों द्वारा बिल्डिंग से बाहर जाते व अंदर आते समय मेन गेट पर ताला लगाया जाता है, जिससे स्थानीय लोगों को यह लगे कि बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है। आरोपी अनसफ खान द्वारा इन सभी आरोपियों को इनकी रोजमर्रा का जरूरत का सामान उपलब्ध कराया जाता था। कस्टमर द्वारा टेलिग्राम ऐप पर MAHADEV BOOK के चैनल पर MAHADEV BOOK के WHATSAPP नम्बर 8808838884 / 8808838889 आदि अनेक नम्बर पर गेम खेलने की आईडी खुलवाने का मैसज किया जाता है, फिर आरोपियों द्वारा कस्टमर को गेम खेलने व वेबसाइट चुनने के डेमो दिये जाते है फिर कस्टमर द्वारा उसमे से अपनी पसंदीदा WEBSITE जैसे CRICKETBUZZ.COM BETBHAI.COM, SKY1EXCHANGE.COM, LASER247.COM, GOLD365.COM, TIGEREXCHANGE.COM, BETBOOK247.COM, LOTUS247.COM, LORDEXCHANGE.COM, SILVEREXCHANGE.COM आदि WEBSITE गेम खेलने की लिये चुनी जाती है।
फिर कस्टमर को पेमेंट करने के लिये PHONE PAY, GOOGLE PAY, PAYTM, ACCOUNT DETAIL, SCANNER UPI आदि पर पैसे ट्रांसफर करने के OPTION दिये जाते हैं जिसमे कस्टमर कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा जितना भी चाहता है, लाखों रुपये तक DEPOSIT कर सकता है। उसके बाद कस्टमर MAHADEV BOOK के नम्बर पर पैसा जमा करने का स्क्रीन शॉट / स्लिप भेजता है इसके बाद कस्टमर अपने पैसों से ONLINE GAME जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, इलैक्शन, कब्बडी, तीन पत्ती, कसीनो, रोलिट, ड्रेगन टाईगर, लाईव कसिनो ताश के पत्तों के अनेक गेम खेलते है। इसमें कस्टमर अपना पैसा हार-जीत करने के लिये लगाता है। कस्टमर द्वारा कम पैसा लगाने पर जीता हुआ पैसा कस्टमर को लालच देने के उद्देश्य से उसके खाते में ट्रॉसफर कर दिया जाता है यदि कस्टमर अधिक पैसा लगाने पर जीत जाता है तो जीतने से पहले ही उसकी आईडी को ब्लॉक कर उसका पैसा अपने फर्जी खाते से विड्रॉल कर लिया जाता है।
आरोपियों द्वारा एक बुकी ब्रीफकेश का प्रयोग किया जाता है जिससे एक समय में एक साथ 10 कॉलर्स को आपस में ONLINE GAMING में सट्टा लगाने के लिए इंटरकनेक्ट किया जा सकता है। आरोपियों में से अक्षय तिवारी व दिव्य प्रकाश को दुबई जाने के लिये टिकट, होटल के पेपर, ट्रैवलिंग इन्श्योरेंस और बीजा व्हाटसअप पर भेजी गई जो इन दोनों को आरोपी सचिन सोनी के द्वारा मिली इन दोनों अभियुक्तों को दुबई ले जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर 05 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन दिय गये, ये दोनों दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर एक अज्ञात लड़का मिला, जो इन्हें गाड़ी में बैठाकर अबुधाबी ले गया।
जहां यह दोनों एक होटल में रूके तथा वहा पर 02 दिन तक कुछ नहीं हुआ। तीसरे दिन लैपटॉप और फोन चालू करके काम करने को कहा गया तथा एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया और एक लिंक भेजा गया तो काम चालू कर दिया। इन दोनों द्वारा दुबई में 12 दिन काम किया गया। दोनो आरोपियों द्वारा बताया गया कि फिर 02 लड़के जो लोकल दुबई के थे आये और लैपटॉप व फोन लेकर चले गय, यह लड़के अरबी और अंग्रेजी भाषा में बोल रहे थे उन्होने कहा कि अभी आप दोनों यहीं रूके, आपकी इण्डिया जाने की टिकट हो जायेगी तो वापस जाना होगा। इसके 9 से 10 दिन बाद फोन आया कि तुम्हारी टिकट हो गयी है. कल जाना है सामान तैयार कर लो। अगले दिन वही दोनों लड़के आये और कहा कि तैयार हो जाओ, तुम्हारी फलाईट का समय हो गया है।
ड्राईवर ने एयरपोर्ट पर छोड़ दिया फिर ये दोनों 11 बजे की फ्लाईट से 27 नवम्बर 2022 को वापस इण्डिया आ गये। आरोपी तरूण लखेडा द्वारा लैपटॉप, फर्जी सिम कार्ड, फर्जी बैंक अकाउन्ट, चैक बुक व पास बुक कराया व फर्जी आईडी उपलब्ध करायी जाती है। आरोपियों द्वारा अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दो माह में 10 बैंकों के 26 फर्जी बैंक अकाउन्ट में से (4059190726/-रूपये) 4 अरब 05 करोड़ 91 लाख 90 हजार 726 रुपये निकाल कर अन्य बैंक अकाउन्टस में ट्रांसफर किये गये है तथा इन बैंक अकाउन्ट में शेष धनराशि (18637774/- रूपये) 1 करोड 86 लाख 37 हजार 774 रूपये स्थानीय पुलिस द्वारा फ्रीज किया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी सौरभ चन्द्राकर द्वारा मिलाई छत्तीसगढ़ से मोबाइल के जानकार युवकों को साथ में दुबई ले जाया गया था। दुबई में विला किराए पर लेकर सट्टे का खेल शुरू किया। फिर इस खेल का नेटवर्क पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत 11 देशों में फैला दिया। महादेव बुक, रेड्डी अन्ना बुक और अंबानी बुक का संचालन करने लगा। अलग-अलग देशों में इसके पंटर्स के द्वारा ऑनलाइन सट्टा चला रहे हैं। सौरभ चन्द्राकर दुबई से आनलाईन सट्टा ओपरेट कर रहा है। MAHADEV BOOK कथित तौर पर प्रति माह 250-300 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। आरोपियों द्वारा धोखाधडी में प्रयोग मे लाये गये अन्य फर्जी बैंक खातो की जानकारी की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह ने सहरानीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करते हुए पुलिस टीम को 50 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया।।