टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (09/02/2023): आज दिनांक 09 फरवरी, 2023 को डॉ० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में कैंसर बीमारी और समाधान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान कैंसर विज्ञान (ऑनकोलॉजी) की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ नमिता शर्मा, कसल्टेंट मेडिकल ऑनकोलॉजी, कैलाश हॉस्पिटल ने दिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ० प्रवीन पचौरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं उनकी उपलब्धियों के बारे में बताया। डॉ० नमिता शर्मा ने कैंसर रोग के प्रकार जिसमें फेफड़े का कैंसर (लंग कैंसर), ब्लड कैंसर, माउथ कैंसर, स्त्रियों और जननांगों के कैंसर आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ नमिता ने कैंसर रोग के कारणों को प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया।
उन्होंने इसके उपचार और बचाव के बारे में काफी उपयोगी जानकारी बच्चों, स्टाफ और फैकेल्टी से साझा की. उन्होने बताया कि सही समय पर सर्विकल कैंसर के वैक्सिनेसन से इस रोग से बचा जा सकता है। डॉ० नमिता ने सभी को हेपेटाइटिस बी और एचईपी के वैक्सिनेसन की सलाह दी। उन्होने बताया की सभी को शराब और धूम्रपान से दूर रहना चाहिए और हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनानी चाहिए। उन्होंने रेगुलर चेकअप की सलाह दी और सबको स्वस्थ्य रहने का मंत्र दिया। इस परिचर्चा में छात्रों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। बच्चो ने कई प्रश्न पूछे जैसे कैंसर का जेनेटिक ट्रांसफर होता है या नहीं, व्लड कैंसर के शुरूआती लक्षण क्या होते है, इसकी एडवांस स्टेज में इलाज क्या है, इस बिमारी से कैसे दूर रहा जाये इत्यादि। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय ने डॉ० नमिता शर्मा का अगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के उपकुलसचिव, डॉ० डी०पी० सिंह, सभी छात्र संकाय सदस्य एवं स्टाफ भी उपस्थित रहे।