टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (09 फरवरी 2023): “नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा की एक मिटिंग सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन, उपाध्यक्ष कर्नल चन्द्र प्रकाश, महासचिव कर्नल सुरजीत सिंह भसीन, सलाहकार सुधीर सिंघल , कार्यकारीणी सदस्य आजिम, नीरज महेश्वरी, अमन बजाज, नीरज गुप्ता एव अन्य सदस्यों की उपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी, डीजीएम एस.पी.सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर वर्क सर्किल-2 विजय रावल, एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ मनोहर लाल सर्राफ के प्रतिष्ठान पर बैठक संपन्न हुई ।
मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को सेक्टर 18 की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि सेक्टर 18 की नालियां को सभी जगह से संयोजित करते हुये इनका निकास बनाना चाहिए । सभी सीवर लाइनों को साफ कराना चाहिए क्योंकि शो रूम्स मे पानी लीक होकर अंदर जा रहा है। जहां-जहां सेक्टर 18 में पार्किंग की लेन नहीं है वहाँ पर पार्किंग बनायी जाए ।
1-जे ब्लॉक आदि जैसे शेष स्थानों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए
2-योजना के अनुसार विभिन्न स्थानों पर फर्निचर लगवाना
3 – यातायात संकेत
4 -पता और ब्लॉक पहचान
5 – पेड़ों की छंटाई
6 – स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करना
7- विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाना
8- ऊंची इमारतों के पास ट्रांसफॉर्मर बदलने पर समाधान निकालना
9- चौराहों का जलप्रपात, फव्वारों आदि का निर्माण कर सौंदर्यीकरण करना
10 – वेंडर मुक्त सेक्टर के लिए कार्य करना 18
11-हमें सेक्टर 18 के विभिन्न स्थानों पर लिंकिंग के साथ मल्टी लेवल पार्किंग से मेट्रो स्टेशन
सेक्टर 18 तक एलिवेटेड वॉकवे की आवश्यकता है
12- नालों को सभी स्थानों पर ढकना सुनिश्चित करना
13-सड़क के किनारे के क्षेत्र का उचित रख-रखाव के साथ रख-रखाव करना
14- तिकोना पार्क में हाई मास्ट फ्लैग लगाना
15- मॉल ऑफ इंडिया के सामने सेक्टर 18 में प्रवेश हर समय खुला रहना चाहिए
16 – सेक्टर 18 की सभी प्रविष्टियों पर संकेतक लगे होने चाहिए
17 – अग्नि सुरक्षा पाइपलाइन
अभी तक स्थापित नहीं है
18- क्रॉसिंग पर मैनुअल ट्रैफिक लाइट।।