टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (10/02/2023): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 10 फरवरी से 12 फरवरी तक लखनऊ में “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” का आयोजन होने जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तर पर भी इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा में आज शुक्रवार, 10 व 12 फरवरी तक “जिला स्तरीय निवेश कुंभ” का आयोजन किया जा रहा है।
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र गौतमबुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज 10 फरवरी से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023 का आयोजन किया जा रहा है।
इस समिट के उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ 10 फरवरी, 2023 को प्रातः 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा 12 फरवरी को सायं 4:00 बजे समारोह का समापन किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपीजीआईएस) 2023 के क्रम में जिले स्तर पर भी 10 व 12 फरवरी को इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर 6 नोएडा में जिला स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लखनऊ स्थित आयोजित मुख्य समारोह का जिले स्तर पर लाइव प्रसारण दिखाया जा रहा है।
साथ ही 12 फरवरी को आयोजित समारोह में 3:00 बजे जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर की अध्यक्षता में विशेष जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन इन्दिरा गॉधी कला केन्द्र, सेक्टर-6 नोएडा में किया जायेगा।।