टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (16/02/2023): बुधवार, 15 फरवरी को पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में साइबर अपराध व मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ का शुभारंभ किया।
बता दें कि दोनों हेल्पाइन शाखाओं के शुरू होने से जनता को बिना किसी परेशानी के अपनी शिकायत पुलिस तक पंहुचाने में सुविधा होगी तथा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ का शुभारंभ करते हुये कहा कि आम जनता सभी प्रकार के साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायतों को टेलिफोन कॉल जो की वन स्टॉप सेंटर की तरह काम करेंगे, इनके माध्यम से शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों का क्रमशः फाइनेंन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायत जिसमें गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किये गये हो, नॉन फाइनेन्सियल साइबर अपराध सम्बन्धी शिकायते व, कम्पनी के मध्य ट्रांजक्शन सम्बन्धी अपराध की शिकायतों के रूप में वर्गीकरण किया गया है। एवं समाज में युवा पीढी नशे की लत के कारण दिशाविहीन हो रहे है तथा आपराधिक गतिविधियों में प्रवेश कर रहे है। नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये पुलिस द्वारा लगातार कठोर कदम उठाये जा रहे है।
सीपी लक्ष्मी सिंह रोडरेज की घटनाओं की रोकथाम व साइबर अपराध की रोकथाम पर गंभीर है तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों को साइबर अपराध सम्बन्धी घटनाओं पर रोकथाम करने के लिये रोडमेप तैयार कराया जा रहा है। जिसमें साइबर अपराध से पीडित लोगो के साथ मृद व्यवहार करते हुये उनके साथ घटित साइबर अपराध का संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही की जाये।
साथ ही सीपी लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि स्कूल/कालेज,कम्पनियों तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ सामंजस्य स्थापित कर उनको समय समय पर “साइबर हेल्पलाइन 0120 4846100“ तथा “नार्कोटिक्स हेल्पलाइन 01204846101“ के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जाये।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, डीसीपी ट्रेफिक/स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार यादव, डीसीपी नोएडा जोन हरीश्चन्द्र, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी महिला सुरक्षा डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।