टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (07/03/2023): होली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग, स्टंटबाजी रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
साथ ही होली के दौरान यातायात पुलिस और विशेष जांच दल की टीम गौतमबुद्धनगर की सड़कों कर भ्रमणशील व पॉइंट्स पर तैनात रहेगी। इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर-7, टीएसआई-58 यातायात मुख्य आरक्षी-169 व आरक्षी-212 को मुख्य चौराहों, सड़कों पर तैनात किया गया है। सभी पीआरवी वाहनों, पीसीआर वाहनों व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा भी सड़कों पर भ्रमणशील रहकर कड़ी नजर रखी जायेगी।
आगे गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस ने होली पर सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करे एवं शांतिपूर्वक तरीके से ही त्योहार मनाए।
1.वाहन को लापरवाही या अधिक गति से न चलाए।
2.शराब के सेवन कर वाहन न चलाए।
3.दुपहिया वाहन पर दोनो सवारी हेलमेट पहने, ट्रिपल राइडिंग न करे।
4.सीट बेल्ट अवश्य पहने।
5.सभी यातायात नियमों का पालन करे।
6.स्टंटबाजी या रेसिंग बिलकुल न करे।
7.अवयस्क या अनधिकृत व्यक्तियों को अपना वाहन चलाने की अनुमति बिलकुल न दे।
8.होली का पर्व सड़क पर न मनाए।
9.सड़कों पर हुडदंग न मचाएं।
साथ ही यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसलिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बचे।।