1 जुलाई से देश भर में लगने वाली जीएसटी कर प्रणाली और केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने में तेज प्रयास के मद्देनज़र कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आलइंडिया ट्रेडर्स ने आगामी 27 -28 अप्रैल को नई दिल्ली में देश भर के प्रमुख व्यापारी नेताओंका एक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया है जिसमेंजीएसटी और डिजिटल भुगतान के बुनियादी सिद्धांतों पर व्यापक चर्चा होगी और 1 मई से देश भर में एक 60 दिवसीय राष्ट्रीय अभियान चलाये जाने का रोड मैपतय होगा जिसके अंतर्गत देश भर के व्यापारिक समुदाय और नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर के अन्य वर्गों को इन दोनों मुद्दों पर शिक्षित किया जायेगा !
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज यहाँ बताया की दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी राज्यों केलगभग 150 प्रमुख व्यापारी नेता भाग लेंगे जिन्हे जीएसटी और डिजटल पेमेंट पर पूरी तरह ट्रेनिंग देकर उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा जिससे वो अपने अपनेराज्यों के विभिन्न शहरों में इन दोनों विषयों के मूल सिद्धांतों पर व्यापारियों को जानकारी दें और तुरंत अपनाने के लिए प्रेरित करे दोनों व्यापाररी नेताओं ने कहा की जीएसटी मूल रूप से एक टेक्नोलॉजी आधारित कर प्रणाली है जो वर्त्तमान कर प्रणाली से बिलकुल भिन्न है और यह भी एकसत्य है कीलगभग 70 प्रतिशत व्यापारियों को अभी भी अपने वर्तमान व्यापारिकढांचे में कंप्यूटर को अपनाना शेष है !देश में जीएसटी लागू होने से पहलेव्यापारिओं को तकनीक से जोड़ना एक बड़ी चुनौती है और इसी को ध्यान में रखते हुए कैट ने आगामी 1 मई से देश में एक 60 दिवसीय व्यापक राष्ट्रीय अभियानचलाने का निश्चय किया है जिसके अंतर्गत राज्यों के व्यापारी संगठनों की मदद से इन दोनों मुद्दों पर बड़े पैमाने पर देश भर में वर्कशॉप, सेमिनार, सम्मेलन औरबैठकें की जाएँगी ! जीएसटी पर टेक्नोलॉजी की जानकारी देने के लिए कैट ने टैली सोल्यूशंस लिमिटेड कोचुना है जबकि डिजिटल पेमेंट केविस्तार के लिए कैट नेमास्टरकार्ड और एचडीएफसी बैंक के साथ यहअभियान चलाने का निश्चय किया है ! फ़िलहाल अब तक गत 100 दिनों में कैट जीएसटी और डिजिटल पेमेंट पर देशभर में 113 सम्मेलन आयोजितकर चुका है श्री भरतिया एवं श्री खंडेलवालने यह भी बताया की दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न सत्र आयोजित होंगे जिनमें जीएसटीके मूल सिद्धांतों और व्यापार परप्रभाव, जीएसटी में टेक्नोलॉजी की भूमिका, जीएसटी की पालना हेतु कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की आवश्यकता, अंतर राज्यीय व्यापार में सामान औरसेवाओं का परिचालन, सप्लाई, इनपुट क्रेडिट औरबिल जारी करने से सम्बंधित रूल्स, व्यापारी नेताओं एवं व्यापारिक संगठनों की भूमिका आदि पर चर्चा होगी वहीँ दूसरी ओर डिजिटल पेमेंट को भी एक अन्य महत्वपूर्ण विषय मानते हुए सम्मेलन के अन्य सत्रों में डिजिटल पेमेंट का जीएसटी के साथ सम्बन्ध, भविष्य केव्यापार में डिजिटल पेमेंट क्यों आवश्यक, डिजिटल पेमेंट को तेजी के साथ अपनाने के विभिन्न विकल्प, डिजिटल पेमेंट की चुनौतियों और लाभ पर भी चर्चा होकरनिर्णय लिए जाएंगे !