टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (25 मार्च 2023): उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह एवं गौतमबुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने जिले के उद्यमियों से बातचीत की, उनकी समस्याओं को जाना और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सूबे के लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा एवं NEA के कई अधिकारी और जिले के तमाम उद्यमी मौजूद रहे। उद्यमियों ने मंत्री एवं सांसद के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा और साथ ही व्यापार में होनेवाले दिक्कतों पर चर्चा की।
उद्यमियों ने प्राधिकरण के कर्मचारियों की मनमानी, साथ ही अतिक्रमण के नामपर अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने सहित कई समस्याओं को उठाया।
इस अवसर पर मंच से उद्यमियों के सभी सवालों का जवाब देते हुए सूबे के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री का एजेंडा है हमारा प्रदेश कैसे विकसित हो और मेरा एजेंडा है की नोएडा कैसे विकसित हो। जब प्रदेश का सभी जनपद विकसित हो जाएगा तो देश को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता है। यहां राजनीतिक भाषणों एवं बातों की जरूरत नहीं है। किसी भी व्यापारी को किसी प्रदेश में जाकर व्यापार करने से जो दो- चार मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है वह है कानून व्यवस्था। दूसरी उपयोगिता है प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर, मैं गर्व में कह सकता हूं कि हमने अपने प्रदेश के व्यापारियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर दिया है।”
सूबे के मंत्री ने आगे कहा कि ” कुछ समस्याएं होगी और रहेगी लेकिन हम जितना कुछ कर सकते हैं कर रहे हैं और करेंगे। ” सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के साथ हमारी सरकार ने काम किया है।” सख्त लहजे में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए मंत्री ने कहा कि “सीएम के नीतियों के संबंध में और हमारे नीतियों के बीच में कोई भी अधिकारी आएंगे तो उस अधिकारी को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।”
बता दें कि उक्त कार्यक्रम में सूबे के लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, NEA के अध्यक्ष विपिन मल्हान, जिले के तमाम दिग्गज उद्यमी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।।