Noida :- नोएडा पुलिस की पुलिस लगातार ऑपरेशन्स चला रही है और बीती रात ज़िले के एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन में “ऑपरेशन क्लीन 12 ” चलाया गया जो 12 जुलाई रात 12:00 बजे से प्रातः 03:00 बजे तक जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया गया।
अभियान के अन्तर्गत समस्त थाना क्षेत्रों में पडने वाली सोसाइटी एवं अन्य ऐसे स्थान जहाॅ पर रात्रि मे दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्क होते है, उनकी चेकिंग की गयी। अभियान मे कुल 210 स्थानो की चेकिंग की गयी जिसमे फर्जी नंबर प्लेट/बिना नंबर प्लेट के 38 दो पहिया एवं 11 चार पहिया वाहन सीज किये गये है। इस सम्बंध में अन्य आवश्यक कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किये जा रहे हैं ।