टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (10 अप्रैल 2023): नोएडा प्राधिकरण अब कर से संबंधित सभी मामलों पर सलाह देने और विभिन्न न्यायाधिकरणों में प्रतिनिधित्व करने के लिए एक सलाहकार फर्म के नियुक्ति की योजना बना रही है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्म प्राधिकरण के कर कानूनों और उसके प्रभावों पर निगरानी रखेगा और साथ ही प्राधिकरण के कर्मचारियों के वेतन विवरण में भी इसकी भूमिका होगी।
बता दें कि प्रत्येक तीन माह में संबंधित अधिकारियों को एक कार्य रिपोट प्रस्तुत करनी होगी, अभी फर्म का अनुबंध एक वर्ष के लिए है, जिसे उसके प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि कर सलाहकार की भूमिका महज मूल्यांकन करना होगा और साथ ही यह सुझाव देना कि किसी परियोजना के लिए कितने लोगों की नियुक्ति की जाए। फर्म विभिन्न आय धाराओं, सेवा शुल्क, ब्याज और शुल्क का मूल्यांकन आदि का कार्य करेगी।
अधिकारियों ने कहा कि प्राधिकरण ने अदालतों में मामलो का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकीलों को पूर्व में ही सूचीबद्ध किया था लेकिन वित्त से संबंधित मामलों पर उन्हें सलाह देने के लिए एक कर सलाहकार की आवश्यकता थी।।