ईद को लेकर नोएडा में रहेगा रूट डायवर्जन, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (22 अप्रैल 2023): शनिवार और रविवार को ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर सुबह 06ः00 बजे से नमाज के समाप्ति तक नोएडा सेक्टर-08 और 09 स्थित मस्जिद के आस-पास पड़ने वाले मार्गों पर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।

इन मार्गों पर यातायात पूर्णत: प्रतिबंधित

गोलचक्कर, संदीप पेपर मिल, सेक्टर-6 चौकी से झुण्डपुरा चौक (उद्योग मार्ग) तक जाने वाले मार्ग पर सेक्टर-6 चौकी चौक से ई-23 चौक तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

शिवानी फर्नीचर से हरौला चौक जाने वाला मार्ग शिवानी फर्नीचर चौक से आई-66 सैक्टर 09 तक यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

सेक्टर-6 चौकी से बांस बल्ली मार्केट तिराहा तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

जे0पी0 कट से ए-19 सेक्टर-8 तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

चिपचाप चौक से नूरी क्रेन चौक तक मार्ग पर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

इन मार्गों का कर सकते हैं उपयोग

शिवानी फर्नीचर से नया बांस चौक आने वाले वाहन स्टेडियम चौराहा से रजनीगंधा चौराहा होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे।

गोलचक्कर चौक से झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाले वाहन रजनीगन्धा चौक से स्टेडियम चौक होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे।

झुण्डपुरा चौक से शिवानी फर्नीचर चौक होकर हरौला, नया बांस आने वाला यातायात स्टेडियम चौक से रजंनीगन्धा चौक होकर अपने गतंव्य तक जा सकेंगे।

गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक से सैक्टर 06 चौकी चौक से वाहन चालक बायें मुडकर ई-65 से दाहिने मुडकर सीधे जाकर ई-23 से बायें मुडकर झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य तक जा सकेंगे।