झुंडपुरा लाइब्रेरी नोएडा शहर की एक मात्र ग्रामीण पुस्तकालय जिसको गांव वासियो के द्वारा वर्ष 2018 में बनाया गया था। ग्राम पाठ्शाला द्वारा आज यहां सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराईऔर इस प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह जी द्वारा पुरस्कृत किया गया लाइबेरी के संचालक रामवीर तंवर ने बताया यह लाइब्रेरी निःशुल्क है यँहा झुंडपुरा, दर्जनों सेक्टर, खोड़ा, दिल्ली फेस 3 आदि से बच्चे आते है। इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी रणविजय ने बच्चो को मोटिवेट किया और कहा कि यदि आपने जींवन में एक गोल सेट कर लिया तो इस लाइबेरी में बैठ कर ही पा सकते है। उन्होंने कहा यदि झुंडपुरा की तरह नोइडा के अन्य गाँव के लोग भी पुस्तकालय बनाते है तो सभी गांव के बच्चे बहुत ऊंचाइयों तक पहुचेंगे और गांव के माहौल में सकारात्मक परिवर्तन आजाएगा। इस अवसर पर ग्राम पाठ्शाला टीम के सदस्य डॉ नीलम भाटी, योगाचार्य मनदीप, लाल बहार, देवेन्द्र बैसला, रविंदर बैसला, पवन यादव, अंजलि सचदेवा, मोहित, डॉ पवन खतना, डॉ0 बलराम नागर आदि उपस्थित रहे।
लाइब्रेरी में लगभग 60 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।