टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (23 अप्रैल 2023): नोएडा वासियों के लिए बड़ी और खुशी की खबर है। सितंबर में प्रस्तावित G-20 की बैठक को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए शहर को सजाया और संवारा जाएगा। टूटे हुए सड़कों की मरम्मतीकरण के साथ सड़कों के किनारे फूल के पौधे भी लगवाए जाएंगे। साथ ही शहर में प्राधिकरण 17 नए पब्लिक टॉयलेट बनाने जा रही है। इस प्रॉजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 3 करोड़ 38 लाख 25 हजार रूपए है।
ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में G-20 की बैठक होनी है। एक्सपो मार्ट में पहले भी कई प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार हो चुके हैं और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी यह काफी उपयुक्त स्थान है , यहां सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए जाएंगे।।