टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (27/04/2023): मंगलवार, 26 अप्रैल को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी कॉल सेन्टर खोलकर लोन देने/एचपी गैस एजेन्सी देने व हेल्थ इन्श्योरेंस कराने के नाम पर जनता के भोले भाले लोगो को विश्वास मे लेकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले तीन आरोपी गौरव कुमार निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद मूल पता ग्राम-झौर जिला नवादा बिहार, उत्तम कुमार निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद मूल पता ग्राम विश्वनाथपुर जिला नवादा बिहार और पंकज कुमार निवासी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद मूल पता ग्राम औयावा जिला नालंदा बिहार को 01 लैपटाप एचपी कंपनी, 17 मोबाइल, 03 डायरी, 12 अप्रूवल लैटर, 07 कालिंग डाटा शीट के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया आरोपी के अपराध करने का तरीका
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी फर्जी काल सेन्टर चलाकर व फर्जी दस्तावेज तैयारकर आनलाईन डाटा शीट निकालकर सीधे साधे लोगो के मोबाइल नंबर प्राप्त कर उनके व्हाट्सएप नंबर पर लोन देने के नाम पर व एचपी गैस एजेन्सी देने के नाम पर विज्ञापन भेजकर प्रोसेसिंग फीस व हेल्थ इन्श्योरेंस के नाम पर विश्वास मे लेकर जनता के भोले भाले लोगो के साथ करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले शातिर आरोपी हैं। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है और तीनों आरोपियों न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।