टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (16 जून, 2023): नोएडा प्राधिकरण ने आम जनता की सुरक्षा और अच्छे यातायात की सुविधा प्रदान करने को ध्यान में रखते हुए शहर के 25 डार्क स्पॉट को रोशन करने का काम किया है। इसके अंतर्गत अथॉरिटी द्वारा 200 स्थानों पर खंभे के साथ-साथ 350 लाइटें भी लगाई गई है।
नोएडा में अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां रात के समय अंधेरा होने पर आम जनमानस को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अंधेरे को लेकर या खंभों पर लगी लाइटो के ना जलने से कई बार तारों की जर्जर हो जाने के कारण स्ट्रीट लाइट्स का काम ना करना जैसी कई समस्या है। इन्हीं समस्याओं का निदान करते हुए नोएडा प्राधिकरण के द्वारा 25 ऐसे डार्क स्पॉट को चुना गया जिनमें खंभे के साथ लाइटें भी लगाई गई है।
डार्क स्पॉट्स पर लाइट लगने से जहां यातायात की व्यवस्था सुगम और सरल होगी वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहेगी। इससे दुर्घटना पर रोकथाम के अलावा अपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगाया जा सकेगा। हालांकि अभी और भी कई स्थानों पर इस तरह के कार्य करने की आवश्यकता है।