टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (19 जून 2023): नोएडा के FIITJEE संस्थान के कई छात्रों ने IIT JEE में शानदार कामयाबी हासिल की है। नोएडा सिटी स्थित IIT JEE की तैयारी कराने वाली संस्था FIITJEE के प्रमुख रमेश बटलर ने टेन न्यूज से खास बातचीत की।
उन्होंने सभी सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा की ‘हमारे बच्चों ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है, JEE Mains और JEE Advance दोनों ही परीक्षाओं में। मेंस की परिक्षा के बाद बच्चों ने काफ़ी संयम रखा और अपना बेहतर प्रदर्शन किया। हमारे संस्था से AIR 16 , AIR 77, AIR 112 बेस्ट रिजल्ट है, और पिछले 14 सालों से हर साल 100 से अधिक रिजल्ट को इस बार भी बच्चो ने कायम रखा।’
उन्होंने कहा कि ‘सोशल मीडिया एक अलग तरह का इनफ्लुएंस है। इन सभी बच्चों ने पेंडामिक के समय अपना पढ़ाई जारी रखा था, हमने ऑनलाइन के माध्यम से हर सुविधा मुहैया कराया था । उसके बाद ऑफलाइन क्लासेस शुरू हुई और ऑफलाइन क्लास का ही नतीजा है कि बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पेपर के बारे में उन्होंने बताया की गणित तो मुश्किल था ही लेकिन इस बार केमेस्ट्री का पेपर भी काफी अच्छा था। फिजिक्स पहले के मुकाबले आसान हो गया है। ओवरऑल पेपर पीछले साल से मुकाबले थोड़ा आसान था । अगले साल हमलोग इससे बेहतरीन रैंक के लिए मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा बच्चों का सलेक्शन हो आईआईटी में, इसका प्रयास करेंगे।’
बता दें कि IIT JEE के नतीजे घोषित कर दिया गए हैं, और FIT JEE नोएडा के छात्रों ने इस परीक्षा में शानदार कामयाबी हासिल की है।।