टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (01/07/2023): बरसात के कारण नोएडा में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जलभराव होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नोएडा में जलभराव की समस्या को देखते हुए क्षेत्र वासियों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने एक नंबर जारी किया है। अगर आप नोएडा शहर में जलभराव की समस्या से जूझ रहे तो आप अब नोएडा प्राधिकरण द्वारा संचालित 0120-2423795 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जलभराव की समस्या का समाधान करा सकते हैं।
बता दें कि नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में जलभराव की होने पर 0120-2423795 नंबर जारी टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करने पर शहर वासी शहर में होने वाले जलभराव की जानकारी नोएडा प्राधिकरण को दे सकते हैं। जलभराव की शिकायत मिलने के बाद नोएडा प्राधिकरण द्वारा समाधान किया जाएगा। इस नंबर की सुविधा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक मिलेगी। इसके लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई हैऋ जहां 3 पारियों में कर्मचारी तैनात रहेंगे और प्राधिकरण ने प्रत्येक दिन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।।