बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच राहत शिविरों में बांटे गए खाद्य सामग्री

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21/07/2023): यमुना के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण गौतमबुद्ध नगर के कई इलाकों एवं डूब क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इसी क्रम में बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। जहां उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में 650 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है।

जिला पूर्ति अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में स्थापित 04 बाढ़ राहत शिविर, क्रमशः सामुदायिक केन्द्र प्रथम नंगली बाजिदपुर; सामुदायिक केन्द्र द्वितीय, नंगली वाजिदपुर; सामुदायिक केन्द्र नंगली साकपुर सेक्टर-135 नोएडा व सामुदायिक केन्द्र-नगली नंगला सेक्टर-135 नोएडा पर बाढ़ प्रभावित लगभग 650 परिवारों के बीच दैनिक उपयोग की 16 खाद्य वस्तुएं, आटा, नमक, चावल, दाल, चीनी, चायपत्ती व मसाले आदि आपूर्ति विभाग एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, गौतमबुद्धनगर की टीम के द्वारा नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के सहयोग से बांटा गया है।।