मैं रामवीर शर्मा संस्थापक अध्यक्ष RWA सेक्टर -108 नोएडा; क्षेत्र को फ्रीहोल्ड का पक्षधर नहीं हूँ अर्थात मैं नोएडा को फ्रीहोल्ड करने की मांग का खंडन करता हूँ। फ्रीहोल्ड की मांग का खंडन करने के मेरे निम्न तर्क हैं:-
1. फ्रीहोल्ड होते ही लोग दिल्ली की तर्ज पर, अपने प्लॉट पर बहुमंजिलें बनाना शुरू कर देंगे नतीजन निश्चित क्षेत्र में जनसँख्या का घनत्व बढ़ जायेगा।
2. उपरोक्त की वजह से गाड़ियों की संख्या बढ़ जायेगी जिससे क्षेत्र की हवा में प्रदुषण बढ़ेगा जो हमारे और हमारे बच्चों के लिए दुष्परिणाम दायक साबित होगा।
3. क्षेत्र में घनत्व बढ़ने से सड़के छोटी पड़ जायेंगी फलस्वरूप ट्रैफिक जाम की स्थिति होगी जिससे देश के लोगों का समय ही नहीं, पेट्रोल व डीजल में पैसा भी बर्बाद होगा।
4. क्षेत्र में घनत्व बढ़ने पर सभी सीवरलाइनों की क्षमता कम पड़ेगी लिहाजा सभी को उखाड़कर दोबारा बनाया जायेगा अर्थात एक तरह से सेक्टरों को रिडिजाइन की आवश्यकता होगी जो पैसे की बर्बादी के साथ लोगो के लिए असुविधा का कारण बनेगी।
इसके अलावा और बहुत कारण हैं जिनमें उपरोक्त विशेष हैं।
धन्यवाद।