नोएडा में सट्टा बैटिंग गिरोह का हुआ पर्दाफाश, विदेशी करेंसी बरामद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा, (26 अगस्त, 2023): थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सट्टा/बेटिंग कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 02 चार पहिया वाहन, नगद भारतीय रूपये, विदेशी करेन्सी व अन्य सामान बरामद एवं बैंक खाता फ्रिज किया गया, जिसमें 11 लाख रूपये मौजूद है।

25 अगस्त को थाना सेक्टर-39 नोएडा क्षेत्र के टावर नंबर 24 के फ्लैट, लोटस बुलवर्ड, सेक्टर-100, नोएडा में चल रहे सट्टा गिरोह का भंडाफोड करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट लाईव मैच पर सटटा/बैटिंग खेल खिलाते हुए 04 अभियुक्त जिनका नाम गौरव गुप्ता, नितिन, अजीत सिंह, दिनेश गर्ग को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों के कब्जे से सट्टे में प्रयुक्त भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एटीएम/डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, परिचय पत्र आधार कार्ड, पेन कार्ड, चैक बुक, पासपोर्ट, सिम, पासबुक, एसेम्बल लाइन बुकी, 02 चार पहिया कार, 3,79,168 रूपये नगद व विदेश करेन्सी- डॉलर, दिरहम, मलेशिया, ओमान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर, व थाईलेण्ड आदि के कुल लगभग 4 लाख रुपये (अनुमानित कीमत भारतीय रूपया) बरामद किया गया है।

अपराध करने का तरीका

गिरफ्तार अभियुक्त लैपटॉप पर सुप्रीम टीवी ऐप व बुलेट 24 टीवी, क्रिक लाईन ऐप आदि डाउनलोड कर क्रिकेट मैच पर सट्टा/बैट लगाते थे। मोबाइल फोन व लैपटॉप पर ऐप चालू करके स्क्रीन पर मैच का भाव दिखाई देता है जो घटता व बढता रहता है। उस भाव को देखकर कॉम्पैक्ट ब्रीफकेश के माध्यम से स्पीकर पर ग्राहको को भाव बोला व सुना जाता है।

इसके बाद ग्राहकों द्वारा भाव माँगे जाने पर वह जूम कॉल/मीटिंग के माध्यम से ग्राहको को दिया जाता है। यह जूम मीटिंग लगातार चलती है जूम मीटिंग के माध्यम से ग्राहक जुडते है जिससे हार/जीत के बाद आपस की बैट आपस मे कट जाती है। कुछ ग्राहक अच्छी बैट जीत जाते है तो उन्हे जीतने से पहले ही डिस्कनैक्ट कर दिया जाता है। एक लैपटॉप पर ग्राहको का हिसाब चढाया जाता है तथा एक लैपटॉप पर सुप्रीम नामक ऐप पर क्रिकेट मैच चलाया जाता है। एक लैपटॉप पर बैट देखी जाती है और एक मोबाइल पर ग्राहको की बैट रिकार्ड की जाती है जिससे ग्राहक अपनी बैट से मुकर न सके। इन्टरनेट के लिये ब्रॉडबैण्ड का प्रयोग किया जाता है। मैच समाप्त होने के बाद हार/जीत का हिसाब जेएम़डी नामक लैपटॉप अकाउन्ट में फीड कर लेते है जो टीम मैच में फैवरेट आ रही है उसे जिताने वाला ग्राहक बैट लगाता है और हराने वाला ग्राहक बैट खाता है। लगायी भाव बढने पर व खायी भाव घटने पर अभियुक्तों को फायदा होता है।।