जिसे मेहनत करनी आती है सफलता उसके पीछे पीछ े भागती है – निशा कोठारी

कोई भी किरदार छोटा या बड़ा नहीं होता, पर जरुरी यह है की आप छोटे से किरदार में भी अपनी क्या पहचान बना रहे हो आज के समय की बात करे तो नवाजुद्दीन को अपनी पहचान बनाने में लगभग दस साल लग गए और छोटे छोटे किरदार निभा कर वो एक सफल अभिनेता बन गए है, यह कहना था सरकार, डरना जरुरी है, द किलर, शिवा और जेम्स जैसी हिंदी फिल्मो की हीरोइन साथ ही तमिल की सुपरहिट हीरोइन निशा कोठारी का जो मारवाह स्टूडियो के छात्रों को वर्कशॉप देने पहुंची। इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की यह इस स्टूडियो में दूसरी बार आयी है और मुझे ख़ुशी है की आज भी उतनी ही खूबसूरत और मेहनती है। छात्रों के सवालो का जवाब देते हुए निशा ने बताया की मैं बिज़नेस परिवार से थी लेकिन मैने अपनी फैमिली से कुछ नहीं माँगा, खुद ही स्ट्रगल किया। जिसे मेहनत करनी आती है सफलता उसके पीछे पीछे भागती है कहने को तो मैं टीवी सीरियल भी कर सकती थी पर मेरा पैशन फिल्मे है। इस अवसर पर नाइजीरिया के फैशन डिज़ाइनर जॉन ऊचे जीसस ने कहा भारत में फैशन में काफी वैराइटी है जो मुझे अच्छा लगता है।