एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एनवांयरमेंटल टाॅक्सीकोलाॅजी सेफ्टी एंड मैनेजमेंट , एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एनवांयरमेंटल सांइेस एंव राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान अकादमी द्वारा आज ˝रीयल टाइम
आॅटोमेटिक एयर माॅनिटरिंग स्टेशन˝ के शोकेस का कार्यक्रम एमिटी विश्वविधालय सैक्टर 125 नोएडा में किया गया। उत्तर प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने इस माॅनिटरिंग स्टेशन को सैक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविधालय में लगाया है। इस मशीन के माध्यम से लोग प्रदूषण के बारे में जानकारी आॅनलाइन प्राप्त कर सकते है। इस एयर एंबियंट माॅनिटरिंग सिस्टम से 12 पैरामिटर पर हवा का आकलन हो सकता है। इससे एनओ 2, एसओ 2, सीओ 2, के अलावा एयर क्वाॅलिटी इंडेक्स के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इस अवसर पर वायु प्रदूषण स्त्रोत और शमन रणनीतियां विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नारायण के राष्ट्रीय
पर्यावरण अभियांत्रिका अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ प्रिंसिपल वैज्ञानिक एंव अध्यक्ष श्री एस के गोयल, केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की मुख्य वैज्ञानिक डा अनुराधा शुक्ला, प्रतिष्ठित प्राचार्य प्रोफेसर ऐके अग्रवाल, एनवाइरेटिक इंस्ट्रमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री ऐस के गुप्ता, आॅस्ट्रेलिया के इकोटेक के एमडी डा निकोलस, एमिटी इंस्टीटयूट आॅफ एनवांयरमेंटल टाॅक्सीकोलाॅजी सेफ्टी एंड मैनेजमेंट की निदेशिका डा तनु जिंदल ने किया।