टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14/09/2023): गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और 22 से 24 सितंबर तक इंडियन मोटो-जीपी बाइक रेस का आयोजन होने जा रहा है। दोनों ही आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में जिले में आयोजित होने वाले मोटो जीपी रेस कार्यक्रम व एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दृष्टिगत बुधवार, 13 सितंबर को पुलिस उपायुक्त नोएडा हरीश चंदर व अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने स्ट्रीट वेंडर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, दिल्ली मैट्रो, नोएडा मैट्रो, सीआईएसएफ के अधिकारियों व प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के लोगों के साथ इंदिरा गांधी कला केन्द्र में बैठक की।
उक्त बैठक में गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के दौरान यातायात व्यवस्था, मैट्रो स्टेशन पर भीड़भाड़, सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था व अन्य सभी बिंदुओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पाए, मेट्रो से आने-जाने वाले सभी लोगों की कड़ी चेकिंग की जाए, भीड़ को काबू में रखने के पूर्व से सभी इंतजाम कर लिए जाए, टिकट व चेकिंग के अतिरिक्त काउंटर बनाए जाए, मेट्रो स्टेशन व मुख्य बाजारों में पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए जिससे आने-जाने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की पूर्व से ही अतिरिक्त स्टॉफ की तैनाती कर ली जाए जिससे स्थिति पर नियंत्रण रहे।
इस दौरान नोएडा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम रजनीश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सुशील गंगा प्रसाद व सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय सौम्या सिंह उपस्थित रहे।।