गौतम बुद्ध नगर में आंतरिक परिवाद समिति का गठन, डीएम ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (12 फरवरी 2024): गौतम बुद्ध नगर के डीएम, मनीष कुमार वर्मा ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि 10 या उससे अधिक कार्मिक कार्य करने वाले शासकीय, अशासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों आदि में आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना अनिवार्य है।

इस निर्देश के अनुसार, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, ऐसे कार्यालयों में अंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाएगा। अधिनियम के उपबंधों का पालन न करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी नियुक्ताओं को निर्देश दिए हैं कि अपने कार्यालय में आंतरिक परिवाद समिति की वार्षिक रिपोर्ट कार्यालय में जमा करें। यह निर्देश सुनिश्चित करेगा कि कार्यालयों में एक स्वस्थ और सुरक्षित माहौल बना रहे।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।