मिलेट्स रेसिपी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12 फरवरी 2024): उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज सोमवार को मिलेट्स रेसिपी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मिलेट्स कार्यक्रम के अंतर्गत पंचशील बालक इण्टर कॉलेज नोएडा में मुख्य अतिथि जर्नादन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी; की उपस्थिति में मिलेट्स रेसेपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम (मिलेट्स रेसेपी प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। जिसमें मिलेट्स रेसेपी प्रतियोगिता में पंचशील बालक इण्टर कॉलेज नोएडा के छात्रों एवं आंगनवाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि मिलेट्स रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मोटे अनाज के आर्थिक व पौष्टिक लाभों को साझा करना व मिलेट्स उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी व प्रदेश के जन-मानस का स्वास्थवर्द्धन कर एक आर्थिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ समाज के निर्माण को बल देना रहा। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों में से मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, प्रभारी कृषि विज्ञान केंन्द्र छौलस मंयक राय, मिलेट्स फाॅर हेल्थ पल्लवी उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रतिनिधि नम्रता नारायण, मैत्री माइक्रो पाइवेट लिमिटेड, अम्बा प्रकाश शर्मा अपर जिला कृषि अधिकारी, प्रशान्त मीणा आयोजक उपस्थित रहे।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज़ पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।