टेन न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा (13 अक्टूबर, 2023): नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देशानुसार प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा “नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्राम व सैक्टर की समस्याओं के निराकरण को ध्यान में रखते हुए 12 अक्टूबर 2023 को ग्राम मामूरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उप महाप्रबन्धक (सिविल) उप महाप्रबन्धक (जल), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल -5) वरिष्ठ प्रबन्धक (जल खण्ड-1) परिष्ठ प्रबन्धक, सहायक निदेशक (उद्यान -1) प्रबन्धक (वर्क सर्किल 5) स्वास्थ्य निरीक्षक (जन स्वास्थ्य – 1) तथा सम्बंधित स्टाफ उपस्थित रहे, साथ ही ग्राम मामूरा के ग्रामवासी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।
गगांव के प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों को गांव की कई समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम वासियों के द्वारा कुल 17 मांगों को प्राधिकरण के समक्ष रखा गया, जिसमें आठ सिविल मांगे जिनके अंतर्गत सड़कों की मरम्मत करवाने, नालियों को ठीक करवाने और साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय में कमरा बनवाने की मांग की गई। इसके साथ-साथ तीन जलश्वर संबंधी मांग प्राधिकरण के सामने रखी गई। युवाओं के लिए ओपन जिम की मांग भी की गई और वहीं ग्रीन बेल्ट में पौधे लगाने व गेट लगाने के लिए कहा गया।।