नोएडा के एक्सप्रेस जेनिथ सोसाइटी के 12 वें फ्लोर पर लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Burn in Fire

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नोएडा (17 अक्टूबर, 2023): सोमवार को नोएडा सेक्टर 77 में Express Zenith सोसायटी के 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

पूजा घर में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी यह आग इतनी भयावह हो गई की वहां रहने वाले लोगों को यह नहीं समझ आया कि किस तरह इससे निपटा जाए। बताया जा रहा है कि लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।।