नोएडा पुलिस ने दरोगा और तीन सिपाहियों समेत 15 लोगों को किया गिरफ्तार, कार में महिला लेती थी लिफ्ट और फिर पुलिसकर्मी से कर देती थी दुष्कर्म की शिकायत, चौकी इंचार्ज के माध्यम से मोटी रकम लेकर करवाया जाता था समझौता। एसएसपी डेढ़ बजे प्रेस वार्ता कर करेंगे पूरे घटनाक्रम का खुलासा।
रक्षक बने भक्षक, दलाली करने पर चौकी इंचार्ज समेत 15 गिरफ्तार
