Noida (11/06/19) : नोएडा में सेक्टर-145 में जहां ठोस अपशिष्ट रखा हुआ है, वर्तमान में मैसर्स जिग्मा के द्वारा विंडरोब बनाने का कार्य किया गया था अर्थात कूड़े को विंड्रो बना करके सुखाया जा रहा है, जिससे उसका रिमेडियेशन किया जा सके।
कल रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी कि पीछे की तरफ अज्ञात कारणों से कूड़े में आग लगी हुई थी , जिससे कूड़ा सुलग रहा था और आग में तब्दील हो सकता था। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर रात्रि में फायर टेंडर आ गए थे। करीब 6 फायर टेंडरों ने कड़ी मशक्कत के बाद इसपर काबू पाया। हालाँकि स्थिति अब नियंत्रण में है।